December 25, 2024

अंशु पलेरिया के यार्ड में पुलिस का छापा, 40 टन अवैध कोयला जप्त

कोरबा 3 मार्च। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम राम पटेल के निर्देश पर पुलिस द्वारा अंशु पलेरिया के नकटीखार स्थित यार्ड पर छापा मारा गया। जहां अवैध रूप से संग्रहित किए गए लगभग 40 टन कोयला की जप्ती कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई हेतु खनिज विभाग को सुपुर्द किया जाएगा।

Spread the word