January 1, 2025

प्रबंध निदेषक श्री बिजौरा ने आनंद मेला में महिला मंडल के सहयोग भावना की प्रशंसा की

बसंतपुर आवासीय परिसर में आकृति महिला मंडल का आनंद मेला

कोरबा 4 मार्च। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह के बसंतपुर आवासीय परिसर में आकृति महिला मंडल (सीनियर क्लब) द्वारा आनंद मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छग. राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एनके बिजौरा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्याणी बिजौरा रहीं। प्रबंध निदेशक श्री एनके बिजौरा ने व्यंजनों की तारीफ करते हुए आनंद मेला के आयोजन की भरपूर सराहना की। उन्होंने स्तुति महिला मंडल एवं वर्किंग वुमन की सहभागिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे ही मिलजुलकर कार्य करते रहें।

आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष शशि कोसरिया एवं पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि श्री एनके बिजौरा एवं श्रीमती कल्याणी बिजौरा का बाजे-गाजे के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। आनंद मेला का शुभारंभ प्रबंध निदेशक एवं अतिथियों द्वारा भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संदीप श्रीवास्तव, राजाबाबू कोसरे, आलोक लकरा, रामजी सिंह, आरजी देवांगन, रजनीश जांगड़े और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी, एसटीपीएस कोरबा पश्चिम के मुख्य अभियंता एसके कटियार, डीएसपीएम कोरबा पूर्व के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा, केटीपीएस कोरबा पूर्व के मुख्य अभियंता बीडी बघेल, पीजीटीआई कोरबा पूर्व के मुख्य अभियंता पंकज कोले, अधीक्षण अभियंता संजय तिवारी, संकल्प महिला मंडल कोरबा पश्चिम की अध्यक्ष प्रभा कटियार, प्रेरणा महिला मंडल कोरबा पूर्व की अध्यक्ष निवेदिता बंजारा, सोनिया बघेल व वंदना कोले की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रबंध निदेशक एवं अतिथियों द्वारा आनंद मेला में लगाए गए विभिन्न पकवानों के स्टॉल का निरीक्षण किया। इनमें देहाती बड़ा, केक, मूंगौड़ी, पावभाजी, छोले-भटूरे, गुलाब जामुन, जलेबी, पुलाव, दाबेली, स्वीटकार्न, चाऊमीन, मंचूरियन, इडली, डोसा, चाय, कॉफी और पानी स्टॉल शामिल रहे। आंनद मेला में महिलाओं एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था।

आनंद मेला की आवश्यक व्यवस्था को उपाध्यक्षगण सुनीता जांगड़े, अर्निका लकरा, नीना तिवारी, कमला सिंह, चारू देवांगन, सचिव सर्मिष्ठा सिंह, कोषाध्यक्ष शैला जार्ज, क्रीड़ा सचिव श्वेता परप्यानी, संास्कृतिक सचिव गोल्डी नेताम द्वारा संभाला गया। आनंद मेला में महिला मंडल की पदाधिकारियों एवं सदस्यों, सिविल एवं इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस समेत समस्त विभाग का भरपूर सहयोग रहा।

Spread the word