निदेशक ने किया कुसमुण्डा व गेवरा खदान का अवलोकन
कोरबा 4 मार्च। एसईसीएल प्रवास के दौरान मुकेश चौधरी, निदेशक (सीपीडी/आईसी) कोयला मंत्रालय भारत सरकार ने आज कुसमुंडा क्षेत्र में फ़र्स्ट माईल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का अवलोकन किया। कोयले के त्वरित डिस्पैच के उद्देश्य से विकसित की जा रही यह परियोजना पर्यावरण हितैषी भी है। उन्होंने साइलो के ज़रिए औटोमेटेड रेक लोडिंग प्रक्रिया का भी जायज़ा लिया।
इस मौक़े पर इरकॉन के पदाधिकारीगण, एसईसीएल मार्केटिंग व सेल्स टीम के सदस्य, एरिया प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी आदि उपस्थित रहे। तदुपरांत चौधरी गेवरा प्रोजेक्ट में पहुँचे तथा उत्पादन गतिविधियों से रुबरु हुए। उन्होंने जूनाडीह सायडिंग से रेक लोडिंग प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। विदित हो कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के 36 दिन पूर्व हीं एसईसीएल ने गत वर्ष के डिस्पैच के आँकड़े को पार कर लिया है तथा कंपनी एक बड़े डिस्पैच लक्ष्य की ओर अग्रसर है।