December 27, 2024

राष्ट्रीय अध्यक्ष राठौर ने ली बैठक

कोरबा 4 मार्च। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकेश्वर राठौर के कल यूनियन कार्यालय जे.पी.कालोनी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर टिकेश्वर राठौर ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मिल-जुलकर प्रयास करने की जरूरत है। सभी के सहयोग से ही संगठन आगे बढ़ सकेगा। प्रदेश उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल ने कहा कि कोयला क्षेत्र में यह संगठन तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। सभी इकाईयों में कार्यकर्ता सक्रिय नजर आते हैं। भामसं के जिला महामंत्री नवरतन बरेठ ने कहा कि एसईसीएल में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष भी लगातार हो रहा है।

इस बैठक में संभागीय महामंत्री अशोक सूर्यवंशी, संजय ङ्क्षसह, शैलेंद्र सिंह, ललीन पवार, बाबूलाल चंद्रा, राजेंद्र यादव, आनंद राम देवांगन, दादूराम राठौर, वेदप्रकाश शर्मा, रंजय सिंह, संजय दयाला, श्रीनिवास स्वाइन, वेद शर्मा उपस्थित थे। *पाली। सरईपाली परियोजना अंतर्गत बुड़बुड़ खदान के समीप छिंदपारा में लोगों द्वारा बेशकीमती राजस्व व वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण का दौर जारी है।

Spread the word