December 23, 2024

महिला क्रिकेट प्रतियोगिताः जोश और जुनून के साथ महिलाएं उत्तरी मैदान में, चार दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

कोरबा 6 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का कोरबा शहर स्थित सीएसईबी फुटबाल ग्राउंड में शनिवार को शुरू हुई। पहले दिन के आखिरी मुकाबले में बालको टीम की तरफ से सोनाली सेनापति ने प्रतियोगिता का पहला शतक लगाया। उन्होंने चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए नौ छक्के 13 चौकों की मदद से केवल 38 गेंदों में शानदार 110 रनों की पारी खेली। सोनाली की बैटिंग देखकर दर्शक गण मंत्रमुग्ध हो गए।

जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर की मुख्य आतिथ्य में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर राज किशोर प्रसाद और कलेक्टर रानू साहू ने भी क्रिकेट पिच पर बल्ला थामकर क्रिकेट खेला और खिला का हौसला बढ़ाया। इससे पहले दिन के पहले ही मैच में महिला बाल विकास विभाग टीम की बिंदिया ने 73 रनों की ताबड़ तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस पारी में 11 चौके और पांच लाजवाब छक्के भी शामिल थे। बिंदिया की धुआंधार बैटिंग देखकर सभी दर्शक खुशी से झूम उठे। क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर ने सभी को महिला दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि देश में संविधान ने महिलाओं को सभी क्षेत्र में बराबरी का हक प्रदान किया है। महिलाएं अपने प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने महिलाओं को केंद्र में रखकर इस प्रकार का खेल आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन को बधाई और खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्साहवर्धन दी। क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होने के अवसर पर महापौर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि पहले महिलाएं केवल घर के कामकाज तक ही सीमित रह जाती थी आज के जमाने में महिलाएं प्रशासनए प्रबंधन, व्यापार, खेल, अनुसंधान, शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना जैसे क्षेत्रों में निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने महिलाओं को खेल भावना के साथ खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर रानू साहू ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिला खेल प्रतियोगिता के आयोजन से महिलाओं में जोश, जज्बा, खुशी दिख रही है, यही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने हर क्षेत्र में महिलाओं को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाएं अपनी रुचि के लिए भी समय निकाल कर प्रतियोगिता में भाग ले यही कार्यक्रम का उद्देश्य है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, डीएफओ कोरबा प्रियंका पांडेय, जनप्रतिनिधिगण सुरेंद्र जायसवाल, सपना चौहान, राज्य महिला आयोग के सदस्य अर्चना उपाध्याय, अपर कलेक्टर सुनील नायक, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, सभी जिला अधिकारीगण सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के सदस्यगण और नागरिकगण मौजूद रहे।

Spread the word