December 23, 2024

जमीन घोटाला मामला, पुलिस की विशेष टीम करेगी जांच

कोरबा 6 मार्च। जिले में तरदा हरदीबाजार और पतरापाली से कोरबा के मध्य निर्मित होने वाले क्रमशः फोरलेन एवं नेशनल हाईवे-130 के लिए जमीन का अधिग्रहण और मुआवजा के मामले में जांच तेज हो गयी है। रोक लगाने के बाद भी फोरलेन व नेशनल हाईवे के मार्ग में आने वाले जमीनों को ज्यादा मुआवजा के लिए अनेक छोटे-छोटे टुकड़ों में रजिस्ट्री करने/कराने की जांच अब पुलिस की विशेष टीम करेगी। कोतवाली में अपराध क्र. 58/2022 एवं 60/2022 पर पृथक-पृथक अपराध धारा 420, 120 बी के तहत दर्ज किया गया है।

जनवरी माह में दर्ज हुई इन दोनों एफआईआर के बाद जांच में तेजी लाई गई है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने दोनों प्रकरणों की त्वरित विवेचना के लिए एएसपी अभिषेक वर्मा के पर्यवेक्षण में 6 सदस्यीय टीम गठित की है। इस टीम कोरबा सीएसपी योगेश कुमार साहू, थाना प्रभारी कोतवाली रामेन्द्र सिंह, बालको थाना प्रभारी विजय चेलक, सायबर सेल प्रभारी एसआई कृष्णा साहू, एएसआई गणेशराम महिलांगे एवं प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन को शामिल किया गया ह

Spread the word