November 22, 2024

बिना सहमति किसान की भूमि अधिग्रहण कर बना दी सड़क, भरपाई की मांग

कोरबा 7 मार्च। ग्राम रैनपुर खुर्द में निवासरत एक किसान की भूमि का अधिग्रहण कर सड़क बना दी गई। इसके एवज में न तो मुआवजा दिया गया और नहीं नौकरी। इससे किसान के जीवकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है। एसडीएम से कृषि भूमि लौटाए जाने व खेती किसानी में हुए नुकसान की भरपाई की मांग की गई है।

अनुविभागीय अधिकारी पाली को पत्र सौंपते हुए रैनपुर के किसान सेवाराम के साथ छत्तीसगढ़ किसान सभा ने मोर्चा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ किसान सभा के कोरबा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर ने बताया कि ग्राम पंचायत रैनपुर के किसान सेवाराम के पास लगभग सवा एकड़ कृषि जमीन थीए जो उसकी आजीविका का एकमात्र साधन थी। वर्ष 2016-17 में सेवाराम को बिना सूचना दिए और उसकी सहमति बगैर खेती की जमीन पर सड़क बना दी गई। खेत का छोटा बचा हिस्सा भी धूल और डस्ट के कारण खेती करने योग्य नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क से अब निजी कंपनियों द्वारा कोयला का परिवहन किया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि प्रशासन की इन कंपनियों से मिली भगत है। किसान सेवाराम द्वारा कई बार शिकायत करने व जन समस्या निवारण शिविरों में लगातार आवेदन देने के बावजूद प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस संबंध में जवाहर सिंह कंवर, प्रशांत झा, दीपक साहू, जय कौशिक, दामोदर, सेवाराम, वेदप्रकाश, चंदर ने पत्र सौंप कर पीड़ित किसान को उसकी जमीन वापस करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि पीड़ित किसान को 15 दिनों के भीतर न्याय नहीं मिला, तो किसान सभा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

Spread the word