December 29, 2024

भालुओं ने ग्रामीण को किया जख्मी

कोरबा 8 मार्च। करतला थानांतर्गत आने वाले ग्राम सकदुकला में आज भालुओं द्वारा हमला कर दिए जाने से एक ग्रामीण घायल हो गया। उसे उपचार के लिए करतला सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी के हमले की यह घटना आज सुबह 7 बजे के लगभग घटित हुई। बताया जा रहा है कि ग्राम सकदुकला निवासी श्यामलाल कंवर 55 वर्ष जलाऊ लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था। इसी दौरान उसका सामना भालुओं के झुंड से हो गया। झुंड में शामिल एक खूंखार भालू ने हमला कर उसके चेहरे व अन्य हिस्से को नोंच डाला। जिससे वह लहूलुहान होकर घायल हो गया। श्यामलाल ने किसी तरह भालू के शिकंजे से अपने आपको बाहर निकाला और मदद के लिए ग्रामीणों से गुहार लगाई। श्यामलाल की गुहार व चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के साथ ही इसकी सूचना पुलिस वाहन 112 को दी जिस पर 112 वाहन के जवानों ने तत्काल गांव पहुंचकर घायल श्यामलाल को करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी। पुलिस की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और घायल ग्रामीण श्यामलाल की स्थिति जानने के साथ ही उसे उपचार के लिए प्राथमिक सहायता राशि उपलब्ध कराई।

Spread the word