December 28, 2024

पटवारी ने की रकबे से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने ईई से लगाई गुहार

कोरबा 8 मार्च। उरगा पटवारी हल्का नंबर 27 के किसान मधुर सिंह, सुकराम सिंह, सहूक राम,जिवराखन व अन्य ने सोमवार को जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा है।

जिसमें बताया है कि उरगा के कई किसानों की जमीन नेशनल हाईवे, भारत माला व रेल कॉरीडोर योजना से अधिग्रहित की गई है। तत्कालीन पटवारी ने जमीन दलालों से मिलीभगत कर उनके जमीन के खसरा नंबर, रकबे में छेड़छाड़ की है। रोड से लगे भूमि को अंदर और अंदर की भूमि रोड पर होना बताया गया है। ट्यूबवेल लगे खेत को एक फसली बताकर गलत जानकारी दी गई है और इस तरह का प्रतिवेदन भू-जन अधिकारी कोरबा के समक्ष पेश कर भूमि का एवार्ड पारित कराया गया है। अब जब सुधार कराने किसान पटवारी के पास पहुंच रहे हैं तो रुपए की मांग की जा रही है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए।

Spread the word