December 23, 2024

15 ब्लॉक से कचरा संग्रहण केंद्र हटाई जाएःसिन्हा

कोरबा 11 मार्च। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि 2013 में कोरबा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास से संबंधित एक आवेदन तत्कालीन कलेक्टर रजत कुमार को सौंपकर कर दीर्घकालीन योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की थी ताकि कोरबा के विकास के लिए दीर्घकालीन योजनाओं के माध्यम से जन सुविधाओं का विस्तार हो सके उसमें कचरा संग्रहण केंद्र बरबसपुर में स्थापित करने की भी मांग की गई थी लेकिन 6 वर्ष पूर्व तत्कालीन महापौरए श्रीमती रेनू अग्रवाल के द्वारा झूंगी बस्तियों के मध्य कचरा संग्रहण केंद्र स्थापित कर गरीबों के लिए मुसीबत व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कचरा केंद्र बन गया है।

15 ब्लॉक स्थित कचरा संग्रहण केंद्र उत्तर मैगजीन भाठा,पंप हाउस पूर्व गेवरा घाट, दक्षिण 15 ब्लॉक झुग्गी झोपडिय़ों के मध्य स्थित है नियमानुसार कचरा संग्रहण केंद्र शहर से बाहर दर्जनों स्थानों में स्थापित किया जाता है लेकिन तत्कालीन महापौर व निगम अधिकारियों द्वारा नियमों के विरुद्ध स्लम बस्तियों के मध्य कचरा संग्रहण केंद्र स्थापित कर आम जन खासकर गरीबों के लिए मुसीबत बन गया है आए दिन कचरे से उत्पन्न गंदे बदबू, दुर्गंध के कारण गरीबों के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा है। सिन्हा ने आगे बताया कि शहर के मध्य में कचरा संग्रहण केंद्र को तत्काल जिला प्रशासन नगर निगम को निर्देशित करें के कचरा डंपिंग केंद्र बरबसपुर मैं स्थानांतरित किया जाए ताकि स्लम बस्तियों में निवासरत नागरिकों को राहत मिल सके।

Spread the word