November 7, 2024

मलखंभ अकादमी की स्थापना होगी छत्तीसगढ़ मेंः गुरुचरण

कोरबा 11 मार्च। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में 11664 और नगरीय क्षेत्रों में 1605 क्लब का गठन इस मकसद से किया गया है। कोरबा में मीडिया से चर्चा करते हुए ओलंपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुरचरण सिंह होरा ने यह बात कही।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने 7करोड़ 50लाख का प्रावधान बजट में किया है। इसी तरह नारायणपुर जिले में आदिवासी छात्रों के मलखंब कौशल को निखारने के लिए अकादमी की स्थापना की जाएगी इसके लिए जो करोड़ों रुपए की मंजूरी दी गई है। गुरुचरण सिंह ने बताया कि जिले में खेल एकेडमी बनाने की घोषणा के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाना फिलहाल संभव नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ी नेशनल ही नहीं बल्कि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक कर चुके हैं। यह जरूर है कि अभी हमारे प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या कम है लेकिन यह कहना सही नहीं होगा कि यहां से खिलाड़ी बाहर नहीं जा पाते हैं। बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने का काम हो रहा है ताकि यहां से भी लक्ष्य खिलाड़ियों की संख्या बढ़े।

Spread the word