March 18, 2025

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में 12 अप्रेल को होगा विधानसभा उपचुनाव

नईदिल्ली 12 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग ने 4 राज्यों में उपचुनाव की घोषणा की है। इसमें शामिल छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ के लिए भी उपचुनाव का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग से जारी शेड्यूल के मुताबिक 12 अप्रैल को मतदान होंगे। 16 अप्रैल को मतगणना होगी।

ज्ञात हो कि खैरागढ़ सीट जेसीसेजे से विधायक रहे देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली थी। इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में आचार सहिता लागू कर दी गई है।

Spread the word