December 23, 2024

गोधन का बढ़ाया मान.. रखा हर वर्ग का ध्यान

मुख्यमंत्री ने पेश किया छत्तीसगढ़ियों की आशा और आकांक्षाओं का बजट ― जिला महासचिव युवा कांग्रेस राजनांदगांव

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये पहला मौका था जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का बजट अपने अलग ही अंदाज में पेश किया है। आमतौर पर बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री सूट-बूट में लक्जरी व कीमती ब्रीफकेस में बजट लेकर सदन पहुंचते रहे हैं, लेकिन सूबे के ठेठ छत्तीसगढिय़ा हम सबके लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष की बोलती बंद करते हुए कल कमाल ही कर दिया। गोबर से बने ब्रीफकेस में बजट लेकर जब श्री बघेल सदन पहुंचे तो मौजूद विपक्ष के लोग वहाँ चौंकते हुए हक्का बक्का रह गए । जब उन्हे पता चला कि ब्रीफकेस गोबर से बना हुआ है। जिसमें संस्कृत में लिखा था….गोमय वसते लक्ष्मी.. वाकई मां लक्ष्मी के प्रतीक के तौर पर विशेष रूप से तैयार गोधनमय ब्रीफकेस का बजट राज्य के लिए फलदायी बजट है। लेकिन विपक्ष के लोगों का चौकना भी इसलिए लाजमी था कि आखिर गोबर इतना कीमती हो गया है कि, गोबर बेंचने से अब पैसा मिल रहा, बिजली बन रही है, खाद व पेंट बन रहा और न जाने कितना गुणी है गोबर ..? अब तो ब्रीफकेस भी बन गया। जैसे कि मालूम हो छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना ने पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। पहले विपक्ष ने इस तरह की कल्पना भी नहीं की थी कि गोबर से कोई सामग्री भी तैयार की जा सकती है।
जैसे कि कल आप सबने देखा कि मुख्यमंत्री ने बजट पेश करने के लिए जिस ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया वो चमड़े या जूट से नहीं बल्कि गोबर के बाई प्रोडक्ट से निर्मित थी। इसे गोबर के पाउडर से तैयार किया गया है जिसे महिला स्वसहायता समूह की दीदी नोमिन पाल द्वारा बनाया गया है। छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने मां लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में गो-धन से निर्मित ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया है। नगर निगम रायपुर के गोकुल धाम गोठान में काम करने वाली एक पहल महिला स्वसहायता समूह की दीदियों ने गोबर एवं अन्य उत्पादों के इस्तेमाल से इस ब्रीफकेस का निर्माण किया है । 15 साल तक जनता पर राज करने विपक्ष के कुछ राजनेता उक्त बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे कि , यह निराशाजनक बजट है। अब ये तो उनके लिए निराशाजनक बजट होगा ही। पहले जब 15 साल तक बजट पेश होता था तो जनता पर राज करने के उद्देश्य से होता था। लेकिन कांग्रेस सरकार का बजट अपनी छत्तीसगढ़ी जनता की सेवा करने के उद्देश्य से पेश हो रहा है। जिसमें गरीब वर्ग से लेकर नौकरी पेशा तक के वर्ग का ध्यान रखा गया है। कांग्रेस पार्टी अपने सभी वादे पूरा कर रही है। जिसे विपक्ष अब पचा नहीं पा रहा है जिसके चलते इनके द्वारा बेमतलब के जनता को गुमराह करने वाली प्रतिक्रिया देते हुए अखबारों में अपनी सुर्खियां बटरोने के लिए लंबी लंबी फेंक रहे हैं। विपक्ष के पास भी 15 साल का मौका था पर इन्होंने जनता की सेवा नहीं बल्कि उन पर राज किया है। ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ कि कुछ महीने पहले इनके ही एक नेता ने खुलेआम कहा था कि हमने भी 15 साल राज किया है। अब राज करने वाले को जनता की सेवा करने वाली बजट रास थोड़ी न आएगी। बहरहाल मुख्यमंत्री ने मास्टरस्ट्रोक की तर्ज पर बजट पेश करते हुए विपक्ष पर धुआँधार पारी खेलते हुए बैटिंग की है। जिससे इनकी अब बची खुची सांसे भी उखड़ने लगी है। ये तो होना ही था क्योंकि आज तबके के लोग अपने वाट्सप में मुख्यमंत्री जी का फोटो अपने स्टेटस एवं डीपी में डाल कर धन्यवाद दे रहे हैं। धुआं उठा है डॉक्टर साहब , कहीं तो आग लगी है। जबरदस्ती के तो धुआं नहीं उठता है।

Spread the word