December 23, 2024

कट्टा व एयर गन के साथ चार आरोपी पकड़े गये

कोरबा 16 मार्च। शहर के सत्कार हॉटल में कमरा लेकर ठहरे चार युवाओं के पास से कोतवाली पुलिस टीम की तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा व एअर गन हथियार मिला। हथियार रखे जाने का वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई।

मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि होंडा कार से चार लड़के शहर पहुंचे हैं, जिनके पास देशी कट्टा व बड़ा बंदूक है। ईतवारी बाजार स्थित सत्कार हॉटल में ठहरे हुए हैं। इसके बाद पुलिस की टीम सत्कार हॉटल पहुंची और रूम नंबर 302 में छापा मारा। यहां ठहरे फैज खान 22 योगेश पैकरा 25, दोनों निवासी रायगढ़, विशेष दुबे उर्फ  विशु 21 निवासी मंगला चौक के पास बिलासपुर व मुल्कराज उर्फ  मितराज नेताम 21 निवासी पुरानी बस्ती कोरबा से पुलिस ने देशी कट्टा और कार से एक एयर गन हथियार पुलिस ने बरामद किया।

Spread the word