December 23, 2024

रोटरी डिस्ट्रिक्ट की हुई त्रिपुरी कॉन्फ्रेंस

कोरबा 16 मार्च। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से बनी रोटेरियंस की श्त्रिपुरी डिस्ट्रिक्ट रोटरी कॉन्फ्रेंस 3261 होटल शॉन एलिजे में गत दिवस आयोजित की गई थी इस मौके पर कॉन्फ्रेंस चेयरमैन डॉ पवन स्थापक ने बताया कि त्रिपुरी यानी तीन देवियों जबलपुर की त्रिपुर सुंदरी बिलासपुर की बम्लेश्वरी और संबलपुर की समलेश्वरी ऐसे तीन देवियों की आराधना को ध्यान में रखते हुए और पूरी का अर्थ है जगन्नाथ पुरी इनके नाम से रखा गया जिसमें लगभग 800 रोटेरियंस ने भाग लिया।

इस कॉन्फ्रेंस में रोटरी क्लब कोरबा की 22 सदस्य टीम भी भाग ली थी। कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया था वक्ताओं के तौर पर सुप्रसिद्ध कवि शंभू शिखर, उज्जवल पाटनी,नितीश भारद्वाज, डॉ सुरेश जारी शामिल रहे। जिन्होंने रोटेरियंस को प्रेरक जानकारियां प्रदान की रोटरी अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल ने जानकारी दी कि रोटरी इंटरनेशनल रिप्रेजेंटेटिव रोटेरियन सुभाष जैन उपस्थित रहे। सुभाष जैन की उपस्थिति में रोटरी क्लब कोरबा की पांच सदस्य रोटेरियन विक्रम अग्रवाल रोटेरियन मुकेश जैन रोटेरियन धर्मेंद्र जैन रोटेरियन प्रशांत मुरारका और रोटेरियन संजय बुधिया ने $1000 डॉलर प्रति सदस्य रोटरी फाउंडेशन को डोनेट किया पूरा रोटरी डिस्ट्रिक्ट इन 5 सदस्यों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब कोरबा से पूर्व अध्यक्ष पारस जैन,संजय अग्रवाल,डॉ बी बोर्डे, डॉ अन्नपूर्णा बोर्डे, भूमिका अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रीता खेत्रपाल,साहिल खेत्रपाल, साक्षी कबीर खेत्रपाल, कविता जैन, भारती जैन,आशीष अग्रवाल, किशोर अग्रवाल,हरविंदर सिंह,रवि नाहटा आदि सदस्य ने भाग लिया उपरोक्त जानकारी रोटेरियन पारस जैन मीडिया प्रभारी ने दिया।

Spread the word