December 25, 2024

बिलासपुर सी.ए. एसोसिएशन के द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

बिलासपुर. गुरुवार की संध्या को बिलासपुर सीए एसोसिएशन के द्वारा व्यापार विहार स्थित कार्यालय में सीए परिवार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें होली का त्यौहार जोर शोर से मनाया गया, पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण यह कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ नहीं मनाया जा पाया था लेकिन इस वर्ष एसोसिएशन के द्वारा होली की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम किया गया l
इस कार्यकम में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी गयी। होली मिलन समारोह में जहां एक और जमकर रंग गुलाल उड़ा, वही होली के गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए। समारोह में उपस्थित लोगों ने रंगों का त्योहार होली को भाईचारे के साथ साथ हर्षोल्लास के साथ मनाने का संकल्प लिया, साथ ही साथ होली में पानी बचाने का भी आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ सदस्य एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हुएl

Spread the word