December 23, 2024

किशनलाल टमकोरिया जी की धर्मपत्नी श्रीमती उषा देवी टमकोरिया का निधन.. अंतिम यात्रा कल

कोरबा। दैनिक समाचार पत्र सांध्य समीक्षक समाचार एवं छत्तीसगढ़ वैभव के संचालक किशनलाल टमकोरिया की धर्मपत्नी श्रीमती उषा देवी टमकोरिया का आज देर शाम आकस्मिक निधन हो गया. वे 58 वर्ष की थीं और अपने पीछे एक पुत्र एवं तीन पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।

श्रीमती उषा देवी टमकोरिया काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी. विगत 3 दिनों से न्यू कोरबा हॉस्पिटल में एडमिट थी. उन्हें किडनी संबंधी समस्या के इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान केंद्र AIIMS, रायपुर रिफर किया गया था जहां उनका आकस्मिक निधन हो गया।

श्रीमती उषा देवी टमकोरिया वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश टमकोरिया व अजय कुमार टमकोरिया की भाभी तथा भाजपा नेता अमित टमकोरिया की चाची थीं। उनके निधन की खबर से नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को अपरान्ह सीतामढ़ी स्थित मोती सागर पारा मुक्तिधाम में किया जावेगा।

Spread the word