December 24, 2024

ग्राहक की तलाश में खड़े बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा 22 मार्च। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में कोरबा जिला में लगातार अवैध गतिविधियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।   

इसी कड़ी में 21 मार्च को मानिकपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई किताज हुसैन उर्फ टाईगर अपने पास चोरी की मोटर सायकल रखा हुआ है और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा हैं, मुखबीर से प्राप्त सूचना से अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली रामेंद्र सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में संदेही ताज हुसैन उर्फ टाईगर से पूछताछ करने पर पहले तो जुर्म करने से इंकार किया गया किन्तु पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी के कब्जे से दो मोटर सायकल व एक्टीवा वाहन बरामद किया गया।

Spread the word