December 24, 2024

तिरंगा यात्रा निकालेगा विद्यार्थी परिषद

कोरबा 22 मार्च। कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक बाल्मिकी आश्रम में आयोजित की गई है। इस बैठक में शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को याद करते हुए तिरंगा यात्रा निकालने पर विचार विमर्श होगा। जिला संयोजक मोंटी पटेल ने बताया कि शहीदों को याद करते हुए व उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। पूरे शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सक्रिय होकर रैली में शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों के अलावा जिला कार्यसमिति एवं शहर सहमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। 10वीं व 12वीं की परीक्षा चलने के कारण इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाकर 30 व 31 मार्च किया जाएगा। जिसमें सारे स्कूली छात्रों को शामिल किया जाएगा ताकि वे शहीदों के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर सके।

Spread the word