November 21, 2024

सूने मकान से ढाई लाख का सामान पार

कोरबा 22 मार्च। लाटा-अगारखार के एक सूने मकान से टीवी, फ्रीज, एससी, तीन सोने के सिक्के समेत लाखों का सामान अज्ञात बदमाशों ने पार कर दिया। घटना के वक्त मकान मालिक परिवार समेत गृहग्राम गया था, लौटने पर घटना की जानकारी हुई। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।   

दर्री थाना अंतर्गत ग्राम लाटा-अगारखार में अजय सूर्यवंशी का परिवार निवासरत है। पांच मार्च को पूरा परिवार अपने गृह ग्राम अवरांई जिला जांजगीर-चांपा गया हुआ था। होली पर्व मनाने के बाद 20 मार्च को वापस लौटा। घर के सामने का दरवाजा का ताला खोला, पर दरवाजा नहीं खुला। अंदर से कुंडी लगाने की जानकारी होने पर परिवार के सदस्यों ने खिड़की से झांक कर देखा, तब उन्हें घर के अंदर का पूरा सामान बिखरा हुआ मिला। आलमारी व पलंग को खोलकर अज्ञात बदमाशों ने सामान बिखरा दिया था। घर देखने से ऐसा लग रहा था कि बदमाशों ने बड़े ही आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया और एक-एक सामान निकाल कर देखा और अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गई। स्थल पर पहुंची पुलिस ने पीछे की ओर घर के अंदर घुसी और जांच पड़ताल की। अज्ञात बदमाशों ने तीन एसी, फ्रिज, नगद राशि समेत लगभग ढाई लाख का सामान पार कर दिया। पुलिस ने जांच उपरांत मामला कायम कर विवेचना में लिया है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि दर्री क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है और चोर बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे है। पुलिस की पकड़ में नहीं आने से इन चोरों के हौसले काफी बढ़े हुए हैं। पिछले दिनों अगारखार में बजरंग हार्डवेयर दुकान फिर दर्री में शारदा इंजीनियरिंग का भी सुरंग लगाकर चोरी किया गया था जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Spread the word