December 23, 2024

मासूम पर चोरी का आरोप लगाकर एनटीपीसी के सुरक्षा कर्मियों ने डंडे से पीटा

कोरबा 22 मार्च। एनटीपीसी जमनीपाली कालोनी के मुख्य द्वार में तैनात एक निजी सुरक्षा कंपनी के कुछ सुरक्षा कर्मियों ने एक 12 साल के बच्चे पर चोरी का आरोप लगाते हुए डंडे से पीटा। बालक दर्द से कराहता रहा, पर सुरक्षा कर्मियों का दिल नहीं पसीजा। इस घटना की किसी ने वीडियो बना ली और अब यह इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा।   

यह वीडियो 15 मार्च की बताई जा रही। जमनीपाली गेट के पास संचालित एक डेली नीट्स की दुकान के पास दो बच्चे कुछ कर रहे थे। कालोनी के गेट में तैनात सुरक्षा कर्मियों की नजर उन पर पड़ी। बच्चों को पकड़ने सुरक्षा कर्मी दौड़े तो एक बच्चा भाग निकला। दर्री के पुरानी बस्ती में रहने वाले एक 12 साल के बच्चे को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया और उस पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसे पूछताछ करने लगे। वीडियो में एक सुरक्षा कर्मी साफ तौर पर नजर आ रहा, जिसके हाथ में डंडा है। बच्चे की डंडे से पिटाई करते हुए वह एनटीपीसी कालोनी के अंदर स्थित मंदिर में हुई चोरी की घटना को कबूल करने दबाव डाल रहा। पिटाई के डर से बच्चा अपने तीन-चार साथियों का नाम ले रहा है। पिटाई की वजह से बच्चे के गाल व पीठ में निशान पड़ गए थे। वीडियो वायरल होने पर पुलिस पीड़ित बच्चे की मां तक पहुंची और रिपोर्ट लिखाने की बात कही। बताया जा रहा है कि बच्चे की मां थाना भी पहुंची थी, पर ना जाने क्या हुआ कि इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में नहीं लिया। सवाल यह उठता है कि यदि बच्चा चोरी की घटना में लिप्त था तो उसे पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए था। खुद पूछताछ करते हुए पिटाई करने का अधिकार सुरक्षाकर्मियों को किसने दिया।

Spread the word