December 24, 2024

पोषण पखवाड़ा : दूसरे दिन हुए विभिन्न कार्यक्रम

कोरबा 22 मार्च 2022. पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन जिले में 21 मार्च से 4 अप्रेल तक किया जा रहा है। जिसमें आज पखवाड़ा के दूसरे दिवस में कोरबा जिले के 700 आंगनबाड़ी केन्द्रो में स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता दिवस मनाया गया। इसके अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से आंगनबाड़ी केन्द्रो में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी गर्भवती माता की जांच, उनका टीकाकरण, आयरन व कैल्शियम टेबलेट का वितरण के साथ परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। साथ ही शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत समस्त 1 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी पिलाया गया। इस कार्यक्रम के तहत् ग्राम एवं शहरी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस में चिन्हांकित गंभीर कुपोषित, मध्य कुपोषित बच्चों के परिवार समुदाय के साथ बच्चों के पोषण देखभाल से संबंधित चर्चा किया गया और गंभीर कुपोषित बच्चे को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन द्वारा गृहभेंट हेतु फ्लिप बुक, वीडियो क्लिप आदि का उपयोग करते हुए हितग्राहियों को सलाह, परामर्श भी दिया गया।

Spread the word