December 23, 2024

विधानसभा उप निर्वाचन खैरागढ़ 2022: बुधवार को 5 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र

*7 अभ्यर्थियों ने लिया नाम निर्देशन पत्र*

राजनांदगांव 24 मार्च। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन 2022 के अंतर्गत रिटर्निंग ऑफिसर श्री लोकेश चंद्राकर के समक्ष बुधवार को निर्धारित समय तक 5 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया और 7 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती इंदिरा देवहारी ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्रीमती यशोदा वर्मा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से संतोषी प्रधान, अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से श्री ढालचंद साहू, फारवर्ड डेमोके्रटिक लेबर पार्टी से श्री चुरण दास साहू एवं श्री सुनील पाण्डे (निर्दलीय) ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी से श्री कोमल जंघेल, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से श्री मोहन भारती, जनता कांग्रेस से श्री नरेन्द्र सोनी, शिवनेसा ने श्री नितीन कुमार भांडेकर सहित अरूणा सिंह, श्री साधूराम धुर्वे एवं श्री अमर दास मनहरे (निर्दलीय) ने नामांकन पत्र क्रय किया है।

Spread the word