December 24, 2024

डॉ. अलंग ने रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

कोरबा 26 मार्च. संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने कोरबा शहर स्थित रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पीएचसी के निरीक्षण के दौरान मरीजों के लिये उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई और मरीजों के ईलाज के लिये सुनिश्चित की गई व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। डॉ अलंग ने अस्पताल के जनरल वार्ड, टीकाकरण कक्ष, माईनर ओटी एवं प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने स्वास्थ्य केन्द्र में होने वाले ओपीडी, आईपीडी, आयुष्मान कार्ड से इलाज एवं प्रसव आदि की भी जानकारी सीएमएचओ डॉ. बी.बी.बोडे से ली। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर ईलाज की सुविधाओं के लिये अधोसंरचना, ईलाज के लिये जरूरी उपकरण, दवाईयॉं, डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ आदि की भी जानकारी ली।

Spread the word