December 24, 2024

बीमा योजनाओं की जानकारी देने में जुटा कला जत्था

कोरबा 27 मार्च। भारत सरकार के द्वारा आम नागरिकों के हितों में कई योजनाएं चलाई जा रही है और इसके माध्यम से लाभ देने की कोशिश की जा रही है। लोगों को प्रत्यक्ष रूप से इसका लाभ मिल रहा है। कला जत्था को जिम्मेदारी दी गई है कि लोगों को शासकीय योजनाओं के संबंध में जागरूक किया जाए।   

बांकीमोंगरा क्षेत्र में ब्लैक टाइगर सेवा समिति के कला जत्था के द्वारा नृत्य और नाटक के माध्यम से सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि न्यूनतम प्रीमियम देने के साथ लोगों को बड़े आर्थिक हितों से जोड़ा जा रहा है। 16 ब्रांच के आसपास रहने वाले लोगों तक कला जत्था अपनी पहुंच बनाने में लगा हुआ है। आगामी दिनों में इसका विस्तार किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों की जिज्ञासा का समाधान करने की कोशिश की जा रही है।

Spread the word