January 7, 2025

Corona Update : कोरबा में आज मिले 4 नए कोरोना के मरीज.. सर्वमंगला क्वारंटाइन सेन्टर में कार्यरत निगम कर्मी भी पॉजिटिव

कोरबा 03 अगस्त। कोरबा जिले में आज फिर 4 नए मरीज मिले है। जिले में आज किर्गिस्तान से लौटे एमएमबीएस स्टूडेंट सहित चार कोरोना पॉजिटिव मिले है। इनमे नगर निगम कोरबा का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। उक्त कर्मी सर्वमंगला क्वारंटाइन सेन्टर भंडार कक्ष में कार्यरत था । कर्मचारी के पॉजिटिव मिलने के बाद अब सर्वमंगला जोन कार्यालय में पदस्थ समस्त कर्मचारियों को होम क्वारंटीन करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही जोन कार्यालय को सैनीटाइज कर अभी बंद रखा जावेगा।

तीन पुरुष और एक महिला संक्रमितों में शामिल है।
दो संक्रमित मुजफ्फरपुर बिहार से कोरबा लौटे है।
होटल विश्राम रिजेंसी और मिनीमाता गर्ल्स कोरेन्टीन सेंटर में ठहरे थे तीन पॉजिटिव।
सभी को कोरबा कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी
अब तक कोरबा ज़िले में कुल क़ोरोना संक्रमित- 416
इलाज के बाद ठीक हुए -366
एक्टिव केस-50

Spread the word