December 23, 2024

कांग्रेस की सरकार जरूरतमंद परिवारों के लिए चला रही योजना : रजनीश तिवारी

कोरबा 29 मार्च। ग्राम पंचायत सिरकी खुर्द बादर पानी में युवक कांग्रेस ने होली मिलन समारोह आयोजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के महामंत्री रजनीश तिवारी उपस्थित रहे।   

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि सभी लोग कांग्रेस पार्टी के मुख्यधारा से जुड़े, जिसने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को जमीन से आसमान तक उपर उठाया है। साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास के आयाम को गति दिया है। तिवारी ने डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर उपस्थित सभी ग्रामीणों को पार्टी का सदस्य बनाया। कार्यक्रम में उपस्थित बेरोजगार युवकों की मांग व ग्राम के विकास को लेकर तिवारी ने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में योग्यता के अनुसार विधायक पुरुषोत्तम कंवर के माध्यम से बेरोजगार युवकों को रोजगार व गांव की मूलभूत सुविधाओं को लेकर उनका ध्यान आकर्षण कराया जाएगा व उसके निदान के लिए सार्थक पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत आने वाले समय में चैनपुर, रतिजा, नोनबिर्रा, तिवरता, लिटियाखार, पकनापारा, बसीबार, नुनेरा, चैनपुर, बतारी, देवगांव, फुलझर, बिजुरी, जवाली, चाकाबुड़ा, भिलवाड़ी विजयपुर, मक्खनपुर, मदनपुर, रंजना समेत 50 गांव में युवा एवं ग्रामीण जनों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक एवं ग्राम के पंच दिनेश कुमार ने आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी ग्रामवासियों ने संकल्प लिया कि हर दिन 50 कांग्रेस के नए सदस्य बनाते हुए डिजिटल सदस्यता अभियान में नया कीर्तिमान बनाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक कांग्रेस दीपका महामंत्री राजेश यादव, पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस सचिव विनोद, दिलीप सिंह, दिनेश सिंह, राजेश प्रकाश सोनवानी, संतलाल, धन सिंह, भंवर सिंह, प्रेम सिंह, श्याम सुंदर, धनीराम गढ़वा, विजय कुमार, सुदर्शन सिंह, शैलेंद्र राम, कृपाल सिंह, नीरज मिश्रा, कृष्णा साहू, गौरव सिंह, अविनाश साहू,अरविंद सिंह, गोविंद यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word