December 23, 2024

उरगा में 2 अप्रेल से रामकथा वाचन

कोरबा 29 मार्च। उरगा क्षेत्र के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर कुदुरमाल में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ तथा श्रीराम कथा का आयोजन सुमंत पटेल गुड्डू महराज द्वारा किया जा रहा है जिसमे व्यास आसन पर पण्डित मदन मोहन वैष्णव पंच कोशी धाम पटेवा राधा रमण आश्रम पटेवा राजिम द्वारा राम चन्द्र तथा श्रीकृष्ण चंद्र की मंगल गाथा सुनाई जाएगी कथा का आयोजन कलश यात्रा 2 अप्रेल शनिवार से प्रारंभ तथा 10 अप्रैल रविवार को समापन होगा तथा 11 अप्रैल से श्रीराम कथा 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव तथा हवन सहस्त्रधारा का स्नान भंडारा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे आयोजन सुमन्त पटेल, हनुमान मंदिर कुदुरमाल द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है।

Spread the word