November 7, 2024

कलेक्टर रानू साहू ने बरपाली तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

राजस्व प्रकरण के निराकरण में प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस

आरआई  प्रतिवेदन के लिए  लंबे समय से प्रकरण लंबित होने के कारण एक राजस्व निरीक्षक को भी नोटिस

प्रकरणों के निराकरण पटवारी प्रतिवेदन के लिए 10 से अधिक पेशी से लंबित होने पर 05 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने दिए निर्देश

कोरबा 30 मार्च 2022. कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज तहसील कार्यालय बरपाली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने फौती, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि के लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी मौके पर मौजूद तहसीलदार से ली। उन्होंने आरआई और पटवारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने तहसील कार्यालय में लंबित प्रकरणों का अवलोकन किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने फौती नामांतरण के  प्रकरण के निराकरण में नियमानुसार पूरी सुनवाई नहीं करने और निराकरण के दौरान पूर्ण राजस्व प्रक्रिया का  पालन नहीं कर आदेशार्थ प्रस्तुत करने के लिए तहसीलदार श्रीमती आराधना प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश एसडीएम कोरबा को मौके पर ही दिए। उन्होंने आरआई और पटवारी प्रतिवेदन के लिए लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। साथ ही प्रकरणों का हल्का वार अवलोकन भी किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने आरआई प्रतिवेदन के लिए लंबे समय से लंबित सीमांकन के प्रकरण के लिए राजस्व निरीक्षक करुणा मैत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि राजस्व प्रकरण निराकरण के लिए लंबे समय से तथा 10 से अधिक पेशी से पटवारी प्रतिवेदन के लिए लंबित होने के कारण 05 पटवारियों ममता सिंह, मंजूलता, सूरज कुमार, देवेंद्र तंवर और इशरत परवीन को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती साहू ने जन चौपाल में आए प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने तथा अलग से रजिस्टर में जानकारी संधारित करने के निर्देश दिए।

Spread the word