December 23, 2024

ईएसआईसी अस्पताल कोरबा अधिग्रहण से मुक्त

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जारी किये आदेश

कोरबा 07 अप्रैल 2022. कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोरबा शहर के डिंगापुर में स्थित ईएसआईसी अस्पताल को जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित कर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा था। वर्तमान में कोरबा जिले में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या अत्यधिक कम होने के कारण ईएसआईसी अस्पताल को आज से अधिग्रहण मुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आदेश जारी कर दिये है।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के अनेक पॉजिटिव मरीज पाये जाने के कारण राज्य शासन के निर्देशानुसार संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जिला प्रशासन द्वारा ईएसआईसी अस्पताल का अधिग्रहण 27 अप्रैल 2020 को किया गया था। साथ ही अस्पताल परिसर में मौजूद डॉक्टर व स्टॉफ क्वाटर को भी अधिग्रहित किया गया था। वर्तमान में फरवरी 2022 से एक भी मरीज भर्ती रखकर उपचारित नही होने के कारण कोविड अस्पताल ईएसआईसी कोरबा को आज से अधिग्रहण मुक्त कर दिया गया है।

Spread the word