December 25, 2024

खैरागढ़ उपचुनाव – विकास महतो और टीम ने किया सघन जनसंपर्क और टू वे मीटिंग

खैरागढ़ 08 अप्रैल। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो और उनकी टीम ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कानीमेरा और झुरानदी के अलग अलग बूथों में जाकर व्यापक जनसंपर्क और टू वे मीटिंग करते हुए मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल का समर्थन करने और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो ने कहा कि प्रदेश की काँग्रेस सरकार विकास के नाम पर, चाहे वह किसानों के कर्जा माफी की बात हो, दारू बंदी की बात हो या बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो, ऐसे अपने हर वादों को पूरा करने में असमर्थ है और सरकार ने केवल लोगों को ठगा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भोली भाली जनता को ठग कर केवल सत्ता के आनंद में मस्त हैं। खैरागढ़ की जनता को भुपेश बघेल द्वारा पहले भी जिला बनाने का वादा कर ठगा गया है। जनता इस बार झांसे में नही आने वाली और इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीताकर वादा खिलाफी करने वालों को सबक सिखाएगी।

Spread the word