July 7, 2024

कर्मियों को डरा कर चोरों ने किया सैकड़ों लीटर डीजल पार

सीआईएसएफ ने आने में किया विलंब, मामले की जांच शुरू

कोरबा 9 अप्रैल। एसईसीएल की खदानों में डीजल चोरों का हौसला लगातार बढ़ रहा है। पिछली रात 20 से अधिक चोरों ने रात्रि में ड्यूटी कर रहे एसईसीएल के कर्मियों को भयभीत करने के साथ सैकड़ों लीटर डीजल पार कर दिया। इस दौरान कर्मियों ने भागते-भागते सीआईएसएफ को फोन कर मौके पर पहुंचने को कहा लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया। प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई है। कार्मिक विभाग को जांच करने के लिए कहा गया है।

जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के दीपका कोलमाइंस में देर रात्रि को यह घटना हुई। बताया गया कि केम्पर वाहन में सवार होकर चोर उचक्के यहां पहुंचे थे। पहले भी उनकी पहुंच खास अंदाज में रही है। इसलिए कर्मियों के भीतर भय बना हुआ है। जिस समय चोरों की दखल यहां हुई, रात्रिकालीन ड्यूटी
के लिए खदान क्षेत्र में चार कर्मी मौजूद थे। चोरों की हरकतों को उन्होंने भांपने के साथ फौरन एक्शन लिया। चोर ज्यादा संख्या में थे इसलिए उनसे सीधे निपटपाना संभव नहीं था। इसलिए फौरी तौर पर सीआईएसफ  को चोरों के आने और नियंत्रण करने के बारे में फोन पर अवगत कराया गया। दूसरी तरफ से कहा गया कि ठीक है, देखते हैं । लेकिन एक डेढ़ घंटे के बाद भी अर्धसैनिक बल की पहुंच मौके पर नहीं हुई। अगली बार फोन करने पर कंट्रोल रूम से संपर्क करने को कहा गया। इस पर कर्मचारियों ने दीपका के सुरक्षा प्रभारी उग्रसेन से बातचीत की। इसके बाद जब तक आगामी प्रयास किये जाते,
खदान में खड़े तीन वाहन से काफी मात्रा में डीजल निकालकर चोर यहां से भाग निकले। घटनाक्रम को लेकर सुरक्षा विभाग ने उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया।

जानकारो का कहना है पिछले कुछ दिनों से डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्वायत्तशासी निकाय स्तर की पालिटिक्स से संंबंधित इस सफेदपोश को लेकर कई तरह की चर्चा आम हेै। कहा जा रहा है कि शुद्ध कमाई के काम में उसने रिस्क ली है ताकि बडे सपनों को पंख लगाया जा सके। रउग्रसेन सुरक्षा
प्रभारी दीपका ने बताया कि रात में डीजल चोरों के खदान में आने की जानकारी मिली थी। कर्मचारियों से जो कुछ पता चला उस आधार पर हमने अधिकारियों को बताया है। इस मामले में तथ्यों का पता करने के लिए जांच हेतु पर्सनल मैनेजर दीपका को अधिकृत किया गया है।

Spread the word