December 23, 2024

ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

कोरबा 9 अप्रैल। जिले के कोरबा राताखार मार्ग पर आज बाइक सवार एक दंपत्ति को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई है। जबकि उसके पति को गम्भीर चोटें आई है जिसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि गेवरा से बाइक सवार दंपत्ति , आज सुबह ही कोरबा कलेक्टर ऑफिस में अपना आधार कार्ड सम्बन्धी कार्य कराने गए थे, जिसे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद नागरिकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मौके पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस दुर्घटना स्थल पहुंची।पुलिस जांच और अन्य कार्रवाई कर रही है।

Spread the word