December 23, 2024

कलेक्टर रानू साहू ने सड़क सुरक्षा कार्यों की ली समीक्षा बैठक

संभावित दुर्घटनाजन्य स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा के इंतजाम करने के दिए निर्देश

सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाने के भी दिए निर्देश

कोरबा 09 अप्रैल 2022. कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में सड़क सुरक्षा कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटना के कारणों और सुधारात्मक उपाय की समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती साहू ने संभावित दुर्घटना जन्य वाले सड़कों की पहचान कर ऐसे स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने और दुर्घटना को रोकने आवश्यक सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले के सड़कों में सर्वाधिक दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉट की पहचान कर लोगों को सावधान रहने और नियंत्रित गति में वाहन चलाने के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिए। ऐसे स्थानों में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर ही नियंत्रित गति में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए भी आमजनों को जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क दुर्घटना रोकने के लिए लोगों को शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के लिए भी जागरूक करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने तीव्र मोड़ वाले जगहों पर वाहन चालकों को सावधान करने आवश्यक रिफलेक्टर और चेतावनी बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्रामीण एवं जिला मार्गो के संगम स्थल पर भी रबर स्ट्रीप, संकेतक तथा रेडियम युक्त पेंट आदि कराने के निर्देश भी पीएमजीएसवाय तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि जिले में आम नागरिकों को हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग करने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम चौपाल के जरिए नागरिकों को सड़क दुर्घटना के बचाव के लिए जागरूक करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिलों में सड़क सुरक्षा के लिए जन जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से किया जाना चाहिए। श्रीमती साहू ने निर्देश दिए कि यातायात के नियमों के प्रति विद्यार्थियों एवं पालकों में अधिक जागरूकता लाने के लिए क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाना चाहिए। बैठक में एडीएम श्री सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला परिवहन अधिकारी श्री शशीकांत कुर्रे सहित पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण शामिल हुए।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने बैठक में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाय के अंतर्गत पूर्व में चिन्हित ब्लैक स्पॉट का सुधार, नए ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार हेतु नियत प्रोटोकॉल तथा सुधार कार्य की प्रगति आदि की जानकारी ली। साथ ही विभिन्न मार्गाे पर सुरक्षा हेतु किए गए उपाय, प्रमुख नए मार्गों पर वाहन चालकों हेतु संस्थापित सुविधाएं, सड़क सुरक्षा की दृष्टि से रोड डिजाईन सुनिश्चित करने हेतु की गयी कार्यवाही एवं मुख्य सड़कों की सड़क सुरक्षा ऑडिट की भी जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती साहू ने जिले में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए आवश्यक सुरक्षा और सुधारात्मक उपाय करने के निर्देश बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी से ओव्हरलोड वाहनों पर की गई कार्यवाही एवं सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना रोकने के अन्य उपाय की भी जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिले में ट्रामा सेंटर की स्थिति, शासकीय एवं निजी एंबुलेंस की मैपिंग पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी प्रकार नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत सड़कों पर वाहन चालकों को प्रभावित करने वाले साइन-बोर्ड एवं होर्डिंग तथा जानवरों को हटाने के संबंध में भविष्य की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी नगर निगम आयुक्त से ली।

Spread the word