November 25, 2024

राजस्व कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर

कोरबा 12 अप्रैल। सोमवार की महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के हिसाब से पुनरीक्षित गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर राजस्व कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर रहे। सरकारी दफ्तरों के अधिकारी और कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से सरकारी कामकाज ठप्प रहा।

बता दे कि महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर प्रदेश के 3 लाख 50 हजार एवं लगभग सवा लाख पेंशनर अधिकारी कर्मचारियों का 17% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के के हिसाब से पुनरीक्षित गृह भाड़ा भत्ता छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगभग 28 माह से लंबित है।जिसके तहत प्रदेश के समस्त अधिकारी कर्मचारी अपने लंबित मांगों को लेकर 11.4 .2022 से 13.4.2022 तक तीन दिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल का आह्वान किया है।

आंदोलन के पहले दिन जिला के हजारों अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यालय बंद एवं कामकाज ठप कर तानसेन आई टी आई चौक में प्रदर्शन किया।जिसमें प्रमुख रूप से जगदीश खरे प्रांतीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ एवं संयोजक शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन कोरबा एवं एम एल यादव अध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस, सुरेश द्विवेदी अध्यक्ष तृतीय संघ, तरुण राठौर अध्यक्ष शिक्षक संघ, प्रदीप गुप्ता अध्यक्ष लिपिक संघ, राजेंद्र मिश्रा सचिव लिपिक संघ, यू आर महिलांगे अध्यक्ष जिला ट्रिडेंट काउंसिल, टी आर कुर्रे उपाध्यक्ष तृतीय संघ, आर के शर्मा अध्यक्ष पेंशनर संघ, विपिन यादव प्रदेश महासचिव सर्व शिक्षक संघ, विनय शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष सर्व शिक्षक संघ, तूमेंस्वर राठौर संगठन सचिव लिपिक संघ, दीपेश यादव मीडिया प्रभारी लिपिक संघ, आरएन प्रसाद प्रांतीय संयुक्त सचिव लिपिक संघ, श्रीमती आराध्या संगठन सचिव लिपिक संघ, श्रीमती मंजू शर्मा जी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ राजस्व कर्मचारी संघ, अलका तिर्की, कौशल्या कंवर, कल्पना भारद्वाज, ज्योति कवर, श्रीमती प्रवीण खान, अजय पांडे, पुरुषोत्तम तिवारी , लोक नारायण जसवाल, दीनदयाल भारद्वाज, रामजी कवर ,अशोक बैगा, सनत राठौर, आलोक पांडे, दू रेस चौहान, रामकुमार बंजारे, ईश्वर डा हीरे, समर भट्टाचार्य नागेश गौराहा, आरके वर्मा, एवं तहसील ब्लाक के पदाधिकारी गण एवं कोरबा जिला के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहेl

Spread the word