December 23, 2024

प्रयास आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा : कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए 17 अप्रैल को होगी परीक्षा

एकलव्य विद्यालय छुरीकला परीक्षा केन्द्र 443 परीक्षार्थी होंगे शामिल

कोरबा 12 अप्रैल 2022. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा नवमीं मे प्रवेश के लिए 17 अप्रैल 2022 को चयन परीक्षा का अयोजन किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10ः30 से दोपहर 01ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस परीक्षा केन्द्र में विकासखण्ड कोरबा, करतला, पोडीउपरोडा, पाली, कटघोरा के साथ अन्य जिलो के विकासखण्ड धरमजयगढ, भटगांव एवं पत्थलगांव के कुल 443 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती माया वारियर ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी पहचान पत्र एवं एक प्रति पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत कर अपने क्षेत्र के संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।

Spread the word