November 22, 2024

रेल कारिडोर के भू-विस्थापितों का धरना प्रदर्शन

कोरबा 15 अप्रैल। रेल कारिडोर के भू.विस्थापितों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन लगातार जारी है। कलेक्टर व रेलवे को पत्र लिख कर समस्या निदान की मांग की गई, पर अब तक कोई पहल नहीं हो सकी।   

गेवरा. पेंड्रारोड़ रेल कारिडोर निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही प्रभावितों ने मुआवजा व अन्य मांग को लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया है। उर्जाधानी भू.विस्थापित किसान कल्याण समिति कृष्णा नगर इकाई समिति की अगुवाई में आयोजित धरना प्रदर्शन को अब आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है। लगातार आंदोलन जारी है पर अभी तक प्रशासन व रेल प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है। इससे असंतोष बढ़ते जा रहा है। आम आदमी पार्टी कटघोरा विधानसभा सचिव चंद्रकांत डिक्सेना यूथ विंग के जिलाध्यक्ष प्रकाश दास महंत, जिला सचिव हीरामणि महंत ने रेल कारिडोर से प्रभावित भू.विस्थापितों को समर्थन करते हुए मांग को जायज बताया। उन्होंने कहा कि बस्ती चारों दिशाओं से घिरने के कारण प्रदूषण फैलेगा और जन जीवन अस्त.व्यस्त हो जाएगा। छह परिवारों की लंबित मुआवजा को तत्काल भुगतान रेलवे प्रबंधन को करना चाहिए। संगठन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रूद्र दास महंत, मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे ने बताया कि कृष्णा नगर बस्ती रेलवे से चारों ओर घिरने से काफी दिक्कतों का वार्डवासियों को सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद से मुलाकात कर धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के साथ आंदोलन को सफल बनाने कहा।

Spread the word