हनुमान प्राकट्योत्सव पर मंदिरों में पूजा अर्चना, हुए भंडारे
कोरबा 16 अप्रैल। भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त और अतुलित बल के स्वामी हनुमान जी का प्राकट्योत्सव श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। नगर से लेकर उपनगरीय क्षेत्रों में पूजा अर्चना का दौर जारी है। दोपहर से पहले ही भंडारे प्रारंभ हो गए हैं। देर रात तक यह सिलसिला जारी रहेगा।
चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जी का अवतरण हुआ था। अंजनी पुत्र, संकट मोचन सहित कई नामों उन्हें पहचान मिली हुई है। भगवान श्रीराम का विशेष सानिध्य उन्हें मिला हुआ था। भक्ति का वरदान प्राप्त करने वाले बजरंगबली के भक्तों की संख्या अनगिनत हैं जिन्होंने उनके प्राकट्य उत्सव का खास बनाया। उत्सव से दो दिन पहले ही विभिन्न मंदिरों में सुंदरकांड सहित अन्य अनुष्ठान शुरू हो गए थे। आज उनका परायण हुआ। उत्सव विशेष पर मंदिरों में भगवान को नया चोला चढ़ाने के साथ मंदिरों के ध्वज बदले गए। सुबह से भक्ति गीतों की गूंज सुनाई देती रही। जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बनाया। अनेक संस्थाओं और संगठनों के साथ-साथ लोगों ने व्यक्तिगत प्रयासों से भी हनुमान प्राकट्य पर्व पर भंडारे का आयोजन किया। इनमें काफी संख्या में भक्तों की उपस्थिति दर्ज हो रही है।