December 25, 2024

कटघोरा क्षेत्र से युवती हुई लापता

कोरबा 16 अप्रैल। थाना कटघोरा क्षेत्र में एक युवती के लापता हो जाने का ताजा मामला सामने आया है, जहां व्यथित परिजनों ने पुलिस के समक्ष गुमशुदगी का आवेदन प्रस्तुत कर गुहार लगाई है। वहीं थाना प्रभारी ने भी मामले की गम्भीरता को समझते हुए लापता युवती की खोजबीन शुरू कर दी है।   

युवती के लापता हो जाने का यह मामला कटघोरा के सरहदी इलाके ग्राम पंचायत रामपुर का है जहां प्राप्त जानकारी अनुसार खुत्रिगढ़ निवासी महेशराम धनुहार की पुत्री सुमन धनुहार 22 दिनाँक 27 मार्च 2022 के तकरीबन 3 बजे से लापता है, जहां सुमन के घर नही पहुँचने पर परिवाजनों ने अपने स्तर पर सुमन की खोजबीन की, पर कुछ पता नही चला। लिहाजा परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है।   

बताया जाता है कि युवती कटघोरा के कुछ साहूकारों के निवास पर घरेलू कार्य करती थी,जहां रोजाना की तरह 27 मार्च को सुमन अपना काम पूरा कर घर जाने निकली पर सुमन देर शाम तक अपने घर तक नही पहुँची, जहां परिवारजनों को चिंता सताने लगी। लिहाज़ा परिवारजनों द्वारा परिचितों से पूछताछ की गई,पर सुमन का कहीं कोई सुराग नही मिला। थक हारकर परिजनों ने कटघोरा पुलिस से गुहार लगाई है।   

युवती के लापता हो जाने का यह मामला कटघोरा के हृदय स्थल का है जहां से किसी को अगवा या किडनेप करना आसान नहीं होगा, ऐसे अतिसंवेदनशील इलाके से सुमन का लापता हो जाना कई सवाल खड़े रहा है। कही ये पूरा माजरा इश्क के भूत का तो नही जो सुमन एकाएक बिना बताये लापता हो गई या किसी ने उसे अगवा कर लिया, खैर इन सवालों का जवाब तो सुमन के मिलने के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल थाना कटघोरा के तेजतर्रार प्रभारी नवीन देवांगन ने लापता युवती की खोजबीन अपने स्तर पर शुरू कर दी है। बताया जा रहा है जल्द ही लापता युवती की बरामदगी कर ली जाएगी।

Spread the word