कटघोरा को नंबर एक विधानसभा बनाना मेरा लक्ष्य : लखन लाल,,,हरदीबाजार क्षेत्र में संसदीय सचिव के साथ कार्यकर्ताओं ने किया घर-घर संपर्क
कोरबा – जनसंपर्क यात्रा के दौरान हरदीबाजार पहुंचने पर संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया महिलाओं द्वारा आरती तिलक के साथ स्वागत किया गया जनसंपर्क यात्रा के दौरान उद्बोधन में संसदीय सचिव श्री देवांगन ने कहा की हरदी बाजार रेकी नेवसा और बाह्मनीनकोना रमन सरकार की महति योजना रूर्बन मिशन में जुड़ गया है जिसमें पंचायत में 70से 80 करोड़ के विकास कार्यों का काम क्रियान्वित है इसके साथ उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा 135 योजना एवं केंद्र में 92 योजनाओं को लेकर घर घर तक पहुंच रही है संसदीय सचिव ने कहा कि कटघोरा विधानसभा पूरे राज्य में पिछड़ी हुई विधानसभा थी किंतु अब कठिन प्रयास से छत्तीसगढ़ के विधानसभा में विकास के पैमाने पर चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है इसे नंबर वन पर लाना मेरा लक्ष्य है। मंचीय कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों एवं वरिष्ठ नागरिकों का श्रीफल व गमछा पहना कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री शिवचरण राठौर, जिला मंत्री भाजपा प्रफुल्ल तिवारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष नरेश टंडन, नरेंद्र देवांगन, दुष्यंत शर्मा, गणराज सिंह कंवर, मुकेश जायसवाल, दीपक जायसवाल, चुलेश्वर राठौर , प्रेम चंद पटेल, शत्रुघ्न सिंह करपे, कार्तिक राम सरोते, मनोज जगत, ईश्वर सिंह मरावी, चंद्रिका उईके, दूज राम यादव, चंदर सिंह मरकाम, राजू देवांगन, भरत जायसवाल, छोटेलाल पटेल, रमेश गुरुद्वान, नवरतन राजपूत, कार्तिक सरूपे, मोहम्मद आसीन, आशीष राठौर, राधेश्याम पटेल, उषा विश्वकर्मा , राजकुमार यादव, पंकज धुरवा, संतोष गुप्ता, राकेश सिंह, मनु राठौर, चंद्रिका उईके, नरेंद्र अहीर, कृष्णा पटेल, दुष्यंत प्रजापति, सहित विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य मंडल के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।