December 23, 2024

स्वास्थ्य विभाग में संविदा भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनो पर दावा आपत्ति 27 अप्रैल तक आमंत्रित

कोरबा 25 अप्रैल 2022। शहरी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में स्वीकृत चतुर्थ वर्ग के संविदा पद में भर्ती के लिए मंगाये गये आवेदनों की पात्र-अपात्र सूची जारी कर दी गयी है। वाक इन इन्टरव्यू के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की पात्र-अपात्र सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया हैं। सीएमएचओ डॉ. बी.बी. बोडे ने बताया कि पात्र-अपात्र सूची मे दावा आपत्ति 27 अप्रैल 2022 को दोपहर एक बजे तक आमंत्रित किया गया है। दावा आपत्ति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित अवधि उपरांत प्रस्तुत दावा आपत्ति स्वीकार नही किये जायेंगे।

Spread the word