November 23, 2024

कुष्ठ बस्ती में सुरक्षा प्रदान करें: अरुणिमा

सुनील चिंचोलकर द्वारा
बिलासपुर 28 अप्रैल। आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी की संस्थापिका सचिव अरुणिमा मिश्रा ने प्रशासन से रेलवे मरिमाई के पास स्थित कुष्ठ बस्ती में सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कुष्ठ बस्ती के बुजुर्ग महिला पुरुषों का वेक्सिनेशन कराया गया। उसी रात असामाजिक तत्वों ने उनकी झुग्गियों को आग के हवाले कर दिया और बुजुर्ग खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को विवश हैं।

अरुणिमा ने बताया कि बुजुर्ग कुष्ठ रोगियों की बस्ती में सुबह से देर रात तक नशेड़ियों व जुआड़ियों का जमावड़ा रहता है। इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी का नतीजा है कि असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं और उन्होंने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। साथ ही उन्होंने अपाहिज बुजुर्गों की झुग्गी झोपड़ियों की प्रशासन से मरम्मत कराने की मांग की है।

Spread the word