November 22, 2024

कोविड प्रोटोकॉल – पखवाड़ा में एक बार हो सकेगी बंदियों से भेंट

कोरबा 28 अप्रैल। कोविड के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए मुख्यालय के निर्देष पर जिला जेल कोरबा में कोविड प्रोटोकॉल को एक बार फिर से लागू कर दिया गया है। जिसके तहत जेल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं सैनेटाईजर और सामाजिक दूरी का भी पालन करने के निर्देश दिए गए है। वहीं कैदियों से मिलने वालों के लिए नया नियम बनाते हुए सात दिन के बजाए 15 दिन में मुलाकात करने के समय का निर्धारण किया गया है।   

देश में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर से बढऩे लगा है। देश के कई राज्यों में कारोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसे देखते हुए मुख्यालय के निर्देश पर जिला जेल कोरबा में कोविड प्रोटोकॉल को फिर से लागू कर दिया गया है। जिसके तहत जेल के भीतर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सैनेटाईजर का उपयोग करने के साथ ही सामाजिक दूरी का भी पालन करने के निर्देश दिए गए है। जेल प्रबंधन ने बतायाएकि कैदियों से मिलने वाले लोगों के समय में भी परिवर्तन किया गया है जिसके तहत पहले सात दिन में मुलाकात करने का नियम था लेकिन अब इस समय को बढ़ाकर 15 दिन कर दिया गया है। जिला जेल में इस वक्त कैदियों की संख्या में 247 है हालांकि जेल की क्षमता 230 है। जेल प्रबंधन ने बताया कि क्वारंटाईन नियमों को लागू कर दिया गया है जिसके लिए तीन बैरक अलग कर दिए गए है।

Spread the word