March 19, 2025

Korba Breaking: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर..एक युवक गंभीर

कोरबा 04 अगस्त। आज रात लगभग 9:30 बजे के आसपास इंदिरा चौक के पास सीएसईबी कॉलोनी मोड वीआईपी रोड में आईटीआई चौक की तरफ से आ रही तेज गति से एक कार ने रोड क्रॉस कर रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दिया, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक दूर जा गिरे। दोनों यूवको को गंभीर चोटें आई हैं वहीं कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह टूट गया और बाइक के सामने और पीछे का का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों युवक पास के नाली में जाकर गिरे। मौके पर पहुंची लोगों की भीड़ ने झाड़ियों में बनी नाली से एक युवक को निकाला जो गंभीर अवस्था में था वही दूसरा युवक झाड़ियों में डर के मारे छुप रहा था लोगों की मदद से दोनों युवकों को कार के द्वारा हॉस्पिटल पहुंचाया गया ।

फिलहाल एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस जांच पड़ताल कर रही है ,बताया जा रहा है हादसे में घायल एक युवक पथर्रीपारा निवासी सफाई कर्मी का पुत्र हैं ।

Spread the word