December 23, 2024

छठ घाट नदी के पास से हटेगा अतिक्रमण

कोरबा 29 अप्रैल। सर्वमंगला मंदिर के पास हसदेव नदी क्षेत्रांतर्गत छठघाट का विकास करने की योजना नगर निगम ने बनाई है। यहां का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। विकास की गतिविधियों में लो हाइट के पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है। खबर है कि संबंधित क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा अवैध निर्माण कर लिया गया है और सरकारी जमीन हथियाने की कोशिश की गई है। निगम ने विकास कार्य शुरू होने से पहले इन्क्रोजमेंट ड्राइव चलाना तय किया है। इसके तहत इस इलाके में उन सभी अतिक्रमण को हटाया जाएगा जो विकास के रास्ते में बाधक होंगे। कहा गया है कि इनका चिन्हांकन शुरू कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान न तो कोई दलील सुनी जाएगी और न ही कोई एप्रोच को स्वीकार किया जाएगा।

Spread the word