December 3, 2024

कैंसर पीड़ित युवक ने ब्लेड से गला काट कर दे दी जान

कोरबा 30 अप्रैल। अपनी मौसी के घर घूमने आए युवक ने तेज आवाज में मोबाइल पर गाना सुनते हुए बाथरूम में ब्लेड से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। युवक कैंसर समेत अन्य बीमारी से पीड़ित था। इसको लेकर वह काफी परेशान था। हाल में ही रायपुर से अपने भाई के साथ इलाज करा कर मौसी के घर आया था।   

घटना दर्री थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार जांजगीर. चांपा के सारागांव निवासी मोती प्रकाश राठौर 27 अपने भाई सोम के साथ यहां निवासरत मौसी के घर आया था। सोम ने पुलिस को बताया कि मोती पिछले कुछ समय से कैंसर और दूसरी बीमारी से पीड़ित था। उसका इलाज चल रहा था। दोनों भाई हाल में ही इलाज कराने रायपुर गए थे। वहां से लौटने पर मौसी से मिलने दर्री आ गए। शुक्रवार की सुबह सब लोग सो रहे थे, तब मोती प्रकाश बाथरूम में गया और तेज आवाज में मोबाइल में गाना सुनते हुए अपने गले को ब्लेड से काट लिया। काफी देर तक जब वह बाथरूम से बाहर नहीं निकला, तब स्वजनों ने उसे आवाज दी। इस पर अंदर से उसरे बहुत धीमी आवाज में जवाब दिया। इस पर किसी अनहोनी क संदेह में दरवाजा तोड़ा गया। यहां मोती फर्स पर गिरा हुआ पड़ा था। उसका गला कटा होने से खून बह रहा था। उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। सोम का कहना है कि जनवरी में पिता की सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था, उसके बाद से मोती काफी परेशान था।

Spread the word