December 23, 2024

बदमाश सोमू अग्रवाल को घर घुसकर छेड़छाड़ करने के मामले में किया गया गिरफ्तार

कोरबा 30 अप्रैल। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.04.2022 को दोपहर 4:00 बजे आरोपी सोमनाथ उर्फ सोनू अग्रवाल पिता राजू अग्रवाल उम्र 19 साल निवासी पंडित रविशंकर शुक्ला नगर जिला कोरबा अपने साथियों के साथ चौकी रामपुर क्षेत्र अंतर्गत पीड़ित प्रार्थिया के घर जबरन घुसकर प्रार्थिया के नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुए प्रार्थिया एवं उसकी नाबालिग पुत्री तथा परिजन के साथ गाली गलौज एवं मारपीट किया था। मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी सोमू अग्रवाल एवं उसके साथियों के विरुद्ध पुलिस चौकी रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 407/2022 धारा 451,452,354,294,506,323,34 IPC 08 pocso act. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के पर्यवेक्षण में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेंद्र सिंह एवं चौकी प्रभारी रामपुर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को सख्त निर्देश प्राप्त हुआ था।

मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी रामपुर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुख्य आरोपी सोमनाथ उर्फ सोनू अग्रवाल को आज दिनांक 30.04.2022 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है तथा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। प्रकरण के शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द की जाएगी।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी रामपुर जिला कोरबा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव एवं मातहत स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है

Spread the word