December 25, 2024

कलेक्टर रानू साहू ने श्रमिक दिवस पर मजदूरों के साथ बासी खाकर मजदूरों का किया सम्मान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों और आम लोगों ने बासी का लिया आनंद

कोरबा 1 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे बासी खाकर मजदूरों के प्रति सम्मान जाहिर करने अपील किया गया है। इसी तारतम्य में कोरबा जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर अपने पुत्र और कलेक्टर निवास में कार्यरत मजदूरों के साथ बोरे बासी खाकर मजदूरों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने मजदूरों साथ बोरे बासी खाकर छत्तीसगढ़ की परंपरागत आहार के प्रति गर्व महसूस किया। छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा तथा विरासत का लगातार प्रसार तथा इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मेहनतकश कर्मठ मजदूरो के सम्मान दिवस पर बोरे बासी खाने की अपील की है। जिसका असर देखने को मिला, कोरबा जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मजदूर साथियों और आम लोगों ने बोरे बासी का सेवन किया।

Spread the word