December 23, 2024

गेवरा को मिला उत्पादकता का वेस्ट पुरस्कार

कोरबा 2 मई। कल मई दिवस एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें गेवरा एरिया का उत्पादन व उपपादकता के लिए वेस्ट पुरस्कार दिया गया। दीपका रिलेसन शिप के लिए पुरस्कार दिया गया कोरबा एरिया को गु्रप बी में आवेर ऑल के लिए पुरस्कार इसी तरह महिला मंडल कोरबा को द्वितीय पुरस्कार मिला है।   

कोरबा एरिया के अन्य खदान क्षेत्रो को भी पुरस्कार दिया गया है। वेस्ट एचडीएल ऑपरेटर के लिए बगदेवा के राधेलाल को पुरस्कार दिया गया।जिसके लिए राधेलाल को एसकेएमएस के धर्मा राव बीकेकेएमएस के महामंत्री अशोक सूर्य वंशी एसीकेएमसी के एरिया वेलफेयर कमेटी के सदस्य अशोक सिंह धनीराम राहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। पुरस्कार लेने के लिए एसईसीएल के सारे अधिकारी मुख्यालय बिलासपुर पहुंचे हुए थे। इसके अलावा गोपाल नारायण सिंह ,संदीप चौधरी,किशोर सिन्हा, ए.विश्वास, आर.पी. खाण्डे, गोपाल यादव, देवेन्द्र मिश्रा, रेशम लाल यादव, दीपक उपाध्य, एल.पी. अगरिया सहित स्ट्रेरिंग कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word