July 7, 2024

राखड़ डंप कर रहे हाईवा ने तोड़े बिजली के खंभे, कालोनी में छाया अंधेरा

कोरबा 2 मई। सीएसईबी वेस्ट कालोनी जैलगांव में पिछली रात से अंधेरा पसरा हुआ है। वजह यह है कि एक हाइवा ने राखड़ डंप करने के दौरान यहां तीन खंभों को चपेट में ले लिया। गर्मी के मौसम में बनी यह समस्या लोगों के लिए तकलीफदेह हो गई है।   

जानकारी के अनुसार जनरेशन कंपनी के वेस्ट पावर प्लांट के राखड़ डेम की क्षमता पर बुरा असर न पड़े इसके लिए अब दूसरे विकल्पों पर काम किया जा रहा है। प्लांट से निकल रही राख के साथ-साथ डेम से भी राख को दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम हो रहा है। जैलगांव आवासीय परिसर के आसपास बड़े गड्ढों को पाटने का काम इसके जरिए किया जा रहा है। बिजली कंपनी ने काम का ठेका देने के साथ एक तरह से दायित्व से मुक्ति पा ली है। काम किस तरह चल रहा है इसकी निगरानी से कोई मतलब नहीं रह गया है। देर रात्रि को यहां राख डंप करने में लगे एक हाईवा के उपरी हिस्से का संपर्क बिजली तार से होने के साथ लाइन तत्काल ट्रिप हो गई। इससे गंभीर हादसा तो टल गया लेकिन हाइवा के आगे बढ़ने से तार खींचने के कारण तीन खंभे टूट गए। नतीजा यह हुआ कि विद्युत कालोनी से संबंधित फीडर वाला क्षेत्र रोशनी से पूरी तरह अलग हो गया। तब से अब तक बिजली बहाली नहीं हो सकी है।

Spread the word